Poem

हम Book Club के members सारे

Print Friendly, PDF & Email
We are some colleagues who meet regularly in office. We are connected by our passion towards reading, topics from A-Z, be it history, fiction, psychology, finance, cinema, self-help, technical and what not. One of our friend, Amit, had yesterday written a poem on our book club. With his permission, I am posting his poem  on our ‘Book Club’ here.

—–

हम Book Club के members सारे

हम Book Club के members सारे,
Books के प्यार में खीचे चले आरे;
Mainly books कि बातें करते,
छोड़ते new ideas के फव्वारे!

हम Book Club के members सारे!

किताबों की listing करते,
Recommendation for sharing करते;
पढ़ी किताब का gist बताते,
सबके अपने विचार हैं न्यारे!

हम Book Club के members सारे!

पहले tea-time पे मिलते थे,
कुछ और भी चेहरे दिखते थे;
कुछ छोड़ गये, कुछ छुट गये ,
जो बचे, वो हैं genuine readers प्यारे!

हम Book Club के members सारे,

Meeting को lunch time के slot में डाला,
क्योंकि भूखे भजन न होए गोपाला;
खाते-पीते बाते करते,
अपने ख्यालों को शब्दों का जामा पहनारे!

हम Book Club के members सारे,

ओशो की बातें कर गया कोई,
चारु निवेदिता के पीछे पड़ गया कोई;
खुशवंत के रंग में रंग गया कोई,
अपने दिल की बातें करते, न कि समाज बदलना चाहरे!

हम Book Club के members सारे,

वन्दना के initiative ने, कितनों से introduce कराया है,
Books loving का जज्बा, खुलके सामने आया है!
Inside corporation है book club का affair, can be called Corporate Affair,
Earlier excellent आते थे MOMs, कोई उनको फिरसे लिखवारे!

हम Book Club के members सारे,

NVK की तमिल किताबें,
उनकी बातें वो ही जाने;
Simple बातें, सच्ची लगती,
ज़यादा intricacy में घुसकर, क्यों अच्छे एहसास को मारें!

हम Book Club के members सारे,

Deepali की confident opinion, fighting spirit दर्शाती है,
कहनी होती है जो उन्हें बातें, openly सामने आती है;
Meena Kumari, Madhubala, Osho इत्यादि,
सबके विषय में ज्ञान अर्जित कर डारे!

हम Book Club के members सारे,

जीवन के शाश्वत सत्य हैं, Death and Tax,
So its natural that, we have someone from Income Tax,
पर इस club की न sale है न income, we want to have just chill and relax,
न बनता है न देंगे, Sales Tax हो या Income Tax,
जी लेना चाहते हैं हम, Taxes से न हमें सतारे!

हम Book Club के members सारे,

Landmark Education का संज्ञान,
है Vignesh की और से आया;
उसके अनुभव का फ़ायदा उठाकर,
आया हमको भी तो मजा रे!

हम Book Club के members सारे,

Sumit की innocence एकदम charming है,
उसकी व्यस्तता, अनिश्चित उपस्थिति की warning है;
न आया आज तो, मजबूरी होगी कोई उसकी,
आ गये तो, ऊपर वाले की हुई बड़ी कृपा रे!

हम Book Club के members सारे,

यों तो खाना खाने को, खाते ही हैं,
Book Club के lunch का, मजा ही कुछ और है;
यों तो बाते होने को, होती ही है,
यहाँ बातें कहने सुनने में, आता है अलग ही मजा रे!

हम Book Club के members सारे,

जीवन एक सुखद सपना है,
दिल जिससे मिल जाये वो अपना है;
हसी ख़ुशी बस गुज़रता रहे वक्त,
लड़भिड़ के तो मुखड़ा रंगीन, व आंखों के सामने घूमते तारे!

हम Book Club के members सारे,

दिल से दुआ है, किसी का दिल न टूटे,
अपना तो सपना है, किसी की उम्मीदों का सपना न टूटे;
गलती से भी, किसी के जज्बातों को समझने में गलती न हो,
न समझे इतना भी तो अनपढ़ रहे, पठन पाठन का फिर क्या फ़ायदा रे!

हम Book Club के members सारे,

शुक्रिया
20/12/13

And the real book club members are below:

Pratibha – Deepali – Vandana – Amit – Sumit – Karthik – Vignesh

Karthik Nilagiri

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.